
संतोष देव गिरि
मिर्जापुर, 28 मई 2025:
यूपी के मिर्जापुर जनपद के हलिया क्षेत्र में नंदना मझिगवां उचका मोहल्ले में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो सगी बहनों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सभी घायलों को तुरंत हलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त सभी लोग घर के बाहर नीम के पेड़ के नीचे बैठे थे। अचानक तेज गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिससे सात लोग इसकी चपेट में आ गए। हादसे में साधना (10 वर्ष) और खुशबू (11 वर्ष) की मौत हो गई। घायल सोनम (14 वर्ष), रानिया (10 वर्ष), अमन (5 वर्ष), फूल कुमारी (27 वर्ष) और लालू (40 वर्ष) का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही लालगंज के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) संजीव कुमार यादव अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को सरकार की ओर से सहायता दी जाएगी।