लखनऊ, 24 अक्टूबर 2025:
देशभर 40 स्थानों पर शुक्रवार को रोजगार मेलों का आयोजन किया गया। इन मेलों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इनमें लखनऊ के 300 युवाओं को गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र प्राप्त हुए।
लखनऊ में कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में रोजगार सृजन को नई गति मिली है। वर्ष 2022 में शुरू किए गए मिशन रोजगार के तहत 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य न केवल पूरा किया गया, बल्कि उससे आगे भी बढ़ चुके हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता युवाओं को अधिकतम रोजगार के अवसर प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि आज का युवा केवल नौकरी नहीं चाहता, बल्कि देश के विकास में सक्रिय भागीदारी चाहता है। भारत का हर युवा हमारी ताकत है।
लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित रोजगार मेले में युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया। कार्यक्रम में मलिहाबाद की विधायक जय देवी, मोहनलालगंज के विधायक अमरेश कुमार, भारतीय डाक विभाग के पोस्ट मास्टर जनरल सुनील कुमार राव समेत कई लोग उपस्थित रहे।






