Uttar Pradesh

मिशन शक्ति : इटावा में कक्षा 8 की छात्रा बनी एक दिन की डीएम, समस्याएं सुनीं, दिए निस्तारण के निर्देश

अशरफ अंसारी

इटावा, 23 सितंबर 2025:

महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे मिशन शक्ति 5.0 के तहत इटावा जिला प्रशासन ने मंगलवार को एक अनोखी पहल की। इस पहल के तहत कस्तूरबा गांधी विद्यालय की कक्षा 8 की छात्रा उन्नति यादव को एक दिन का डीएम बनाया गया।

डीएम की भूमिका निभाते हुए उन्नति यादव ने न केवल कलेक्ट्रेट पहुंचकर आमजन की समस्याएं सुनीं, बल्कि अधिकारियों को उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि उन्हें विज्ञान विषय बेहद पसंद है और भविष्य में आईएएस अधिकारी बनकर गरीब और असहाय लोगों की मदद करना चाहती हैं।

उन्नति ने अन्य छात्राओं से कहा कि मिशन शक्ति का असली उद्देश्य यही है कि बेटियां खुद को कभी कमजोर न समझें, बल्कि सशक्त और समर्थ महसूस करें। उन्होंने जोर दिया कि बालिकाओं के भीतर अपार क्षमता है, जिसे सही मार्गदर्शन और अवसरों से उजागर किया जा सकता है।

कार्यक्रम के दौरान डीएम बनी छात्रा ने गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा निकाली गई महिला जागरूकता साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली कलेक्ट्रेट से शुरू होकर नुमाइश पंडाल तक संपन्न हुई, जिसका उद्देश्य महिलाओं में जागरूकता फैलाना और समाज को यह संदेश देना था कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकती हैं। इस अवसर पर एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button