Uttar Pradesh

मिशन शक्ति : वाराणसी पुलिस ने बाइक रैली निकाली…महिला सशक्तिकरण का दिया संदेश

अंशुल मौर्य

वाराणसी, 21 सितंबर 2025:

यूपी के वाराणसी जिले में पुलिसकर्मियों ने सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से रविवार को मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला सशक्तिकरण बाइक रैली निकाली। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में बैलून और हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।

6 किलोमीटर की यह रैली विश्वविद्यालय परिसर से शुरू होकर जगतगंज, लहुराबीर चौराहा, चेतगंज, गोदौलिया, बांस फाटक, चौक और मैदागिन होते हुए कोतवाली जोन कार्यालय पर समाप्त हुई। रैली में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, डीआईजी शिव हरी मीणा, डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल, काशी जोन प्रभारी सरवरण टी सहित पुलिस विभाग के दर्जनों अधिकारियों ने हिस्सा लिया। पुलिस कमिश्नर ने इस अवसर पर कहा, “हर परिसर में अब महिला शक्ति केंद्र स्थापित होगा, जहां एक अलग कमरा और महिला दरोगा की तैनाती होगी। शारदीय नवरात्र में भी मंदिरों में ये केंद्र सक्रिय रहेंगे, ताकि महिलाओं की समस्याओं का तत्काल समाधान हो सके।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button