Lucknow CityNational

विधायक जी ट्रैक्टर से गन्ना लेकर पहुंचे विधानसभा, शीतकालीन सत्र में जारी सियासी घमासान

UP विधानमंडल सत्र : अतुल प्रधान ने कहा कि किसानों-मजदूरों की आवाज उठाना हमारा कर्तव्य, सरकार पर लगाया अनदेखी करने का आरोप

लखनऊ, 23 दिसंबर 2025:

उत्तर प्रदेश विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच टकराव लगातार जारी है। सोमवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायकों ने सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था तो मंगलवार को विधायक अतुल प्रधान का अनोखा प्रदर्शन चर्चा का विषय बन गया। वे ट्रैक्टर चलाते हुए गन्ना लेकर कुछ लोगों के साथ विधानसभा परिसर पहुंचे।

अतुल प्रधान ने गन्ना किसानों की समस्याओं और बकाया भुगतान का मुद्दा उठाते हुए सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती है। वे किसानों, गरीबों और कमजोर वर्गों के सच्चे नेता थे। उनकी जयंती पर गन्ना किसानों और मजदूरों की आवाज उठाना हमारा कर्तव्य है। उनके इस प्रदर्शन को विपक्ष की ओर से किसान हितों के प्रतीकात्मक संघर्ष के तौर पर देखा जा रहा है।

WhatsApp Image 2025-12-23 at 12.44.03 PM

सदन के भीतर भी माहौल गर्म रहा। प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने आपस में बातचीत कर रहे विधायकों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि सदन में लगातार शोरगुल हो रहा है। सभी की आवाज गूंजती रहती है। इतनी बड़ी लॉबी बनाई गई है। अगर किसी को बातचीत करनी है तो बाहर जाकर करें। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका कि अध्यक्ष का इशारा किन विधायकों की ओर था।

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के बाहर ‘किसान सम्मान दिवस’ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने किसानों को ट्रैक्टर भेंट किए। ट्रैक्टर की चाबियां मिलते ही किसानों के चेहरों पर खुशी साफ नजर आई। सरकार ने इसे किसानों के सम्मान और सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

गौरतलब है कि सत्र में सपा विधायकों का विरोध जारी है। कोडीनयुक्त कफ सिरप तस्करी रैकेट को लेकर सोमवार को विपक्ष ने सदन के अंदर और बाहर जमकर हंगामा किया। मंगलवार को भी ऐसे ही हालात बने रहने की संभावना जताई जा रही है। 19 दिसंबर से शुरू हुए इस सत्र के पहले दिन घोसी से दिवंगत विधायक सुधाकर सिंह को श्रद्धांजलि दी गई थी, जबकि दूसरे दिन ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने पर विशेष चर्चा हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button