लखनऊ, 26 दिसंबर 2025:
सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में युवाओं को राष्ट्रहित, अनुशासन और नागरिक जिम्मेदारी से जोड़ने के उद्देश्य से शुक्रवार को कानपुर रोड स्थित फिनिक्स यूनाइटेड मॉल में फिल्म ‘धुरंधर’ की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई। इस दौरान क्षेत्र के 450 से अधिक युवाओं ने फिल्म देखी। इस दौरान मॉल नारों और जयघोष से गूंजता रहा।
कार्यक्रम के दौरान फिल्म में ‘एसपी चौधरी असलम’ की भूमिका निभाने वाले अभिनेता संजय दत्त वर्चुअल माध्यम से युवाओं से जुड़े। उनकी मौजूदगी से युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। इस दौरान संजय दत्त ने फिल्म से जुड़े अनुभव साझा किए और भविष्य में लखनऊ आने की इच्छा भी जताई।

फिल्म प्रदर्शन के समय विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह स्वयं थियेटर में मौजूद रहे और युवाओं से संवाद किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को हर परिस्थिति में सजग और जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाने के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने पुलवामा, उरी, संसद और मुंबई जैसे आतंकी हमलों का उल्लेख करते हुए कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा में जागरूक नागरिकों और युवाओं की भूमिका अहम है। डॉ. सिंह ने कहा कि देशभक्ति केवल भावना तक सीमित नहीं है, बल्कि यह अनुशासन, सतर्कता और कर्तव्यबोध से जुड़ी होती है। युवाओं को राष्ट्र की एकता और सुरक्षा के लिए मानसिक रूप से हमेशा तैयार रहना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान युवाओं में अनुशासन देखने को मिला। आयोजकों के अनुसार इस तरह की गतिविधियों का उद्देश्य युवाओं को सकारात्मक सोच, जिम्मेदार नागरिकता और राष्ट्रीय कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना है सरोजनीनगर क्षेत्र में भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।






