अमरोहा,26 मार्च 2025
अमरोहा जिले के जोया ब्लॉक के गांव पलोला में मनरेगा योजना में बड़ा घोटाला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन शबीना और बहनोई गजनबी का नाम मनरेगा मजदूरों की सूची में शामिल है। 2021 से 2024 तक उनके बैंक खातों में मनरेगा मजदूरी के रूप में हजारों रुपये आए हैं। आरोप है कि शबीना का चार जनवरी 2021 को मनरेगा में रजिस्ट्रेशन हुआ था और उनके खाते में करीब 70 हजार रुपये जमा हुए, जबकि उनके पति गजनबी के खाते में 66 हजार रुपये आए।
गांव में 657 जॉब कार्ड बने हुए हैं, जिनमें 473वें नंबर पर शबीना का नाम दर्ज है। खास बात यह है कि शबीना की सास गुले आइसा ही ग्राम प्रधान हैं। मामले में शबीना की ननद नेहा का नाम भी सामने आ रहा है, जो ग्राम प्रधान गुले आइसा की बेटी हैं। नेहा की शादी 2019 में हुई थी, लेकिन उनके नाम से भी मनरेगा मजदूरी का कार्ड जारी किया गया।
इस घोटाले में गांव के एक ठेकेदार जुल्फिकार का नाम भी शामिल बताया जा रहा है, जिसका गांव में दो मंजिला मकान है। बड़े पैमाने पर सरकारी धन के दुरुपयोग के इस मामले में अभी तक प्रशासन का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।