
नई दिल्ली, 6 अगस्त 2025
वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मंगलवार को मजाक में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच संबंधों की कीमत देश को चुकानी पड़ रही है।ट्रम्प और प्रधानमंत्री मोदी ने दोस्ती के दावों का मजाक उड़ाते हुए कहा कि फोटो खिंचवाने सहित कई कार्यक्रम इस तथ्य को पुष्ट करने के लिए आयोजित किए गए थे कि दोनों पुराने दोस्त हैं।
“एक बहुत लोकप्रिय गाना है ‘दोस्त दोस्त न रहा’। प्रधानमंत्री जी को भी ये गाना आता होगा। ‘दोस्त दोस्त न रहा, ट्रंप यार हमें तेरा एहसान न रहा’। दोनों ने ‘हाउडी मोदी’ और ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम किए थे। उन्होंने कहा था ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’। फोटो खिंचवाने का भी मौका मिला था। जिस दिन ट्रंप ने राष्ट्रपति पद संभाला था, उस दिन हमारी विदेश मंत्री पहली पंक्ति में बैठी थीं। मोदी जी कहते थे कि राष्ट्रपति ट्रंप के साथ उनका एक ख़ास रिश्ता है और वे पुराने दोस्त हैं।
इन सबका नतीजा क्या है? भारत पर अतिरिक्त शुल्क लगाकर उसे “धमकाया” जा रहा है। उस पर रूस से तेल न खरीदने का दबाव बनाया जा रहा है। यह दोनों नेताओं के बीच “विशेष संबंधों” का नतीजा है। प्रधानमंत्री मोदी से इन फैसलों पर प्रतिक्रिया देने का आग्रह किया गया है। ट्रंप 32 बार दावा कर चुके हैं कि ऑपरेशन सिंदूर उनकी वजह से रुका था। प्रधानमंत्री मोदी इस पर चुप रहे हैं। जयराम रमेश ने कहा कि अमेरिका के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंध खराब हो गए हैं और यह पाकिस्तान और चीन के साथ-साथ देश के लिए भी एक चुनौती बन गया है।






