आखिर क्यों ट्रेन को पलटाने की साजिश कर रहे थे शराबी?

ankit vishwakarma
ankit vishwakarma

घटना भटासा हॉल्ट के पास स्थित रेल लाइन की है. SP आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि 24 अगस्त की रात को कुछ अज्ञात युवकों ने पटरी पर लकड़ी का बड़ा टुकड़ा रख दिया था. उस पटरी पर रात करीब 11 बजे कासंगज से चलकर फर्रुखाबाद की तरफ आ रही ट्रेन को गुजरना था.

घटना में दो युवकों के शामिल होने की जानकारी मिली है. आरोपियों की पहचान देव सिंह राजपूत और मोहन कश्यप के तौर पर हुई है. उन्होंने कथित तौर पर शराब के नशे में पटरी पर लकड़ी का बड़ा टुकड़ा रख दिया. पुलिस के मुताबिक, ट्रेन को पलटाकर वो फेमस होना चाहते थे. दोनों को अरेस्ट कर लिया गया है.

घटना का निरीक्षण करने पर पता चला कि वहां आम के कुछ पुराने पेड़ थे जो टूट गए थे. कुछ लोगों ने पेड़ काटकर लकड़ी के टुकड़े रेलवे ट्रैक के पास रख दिए थे. घटनास्थल से शराब की बोतल भी मिली.

कुछ दिन पहले बिहार के समस्तीपुर में 11 साल के एक लड़के ने ट्रेन हादसा रोक कर कई यात्रियों की जान बचाई थी. 1 जून की दोपहर को मोहम्मद शाहबाज अपने घर जा रहा था. रास्ते में पड़ा रेलवे ट्रैक. उसके पास से गुजरते हुए शाहबाज ने देखा कि ट्रैक में दरार पड़ी थी. उसी वक्त ट्रैक पर समस्तीपुर की ओर से आ रही ट्रेन दिखी. शाहबाज ने एहतियात बरतने में देर नहीं की. उसने धूप से बचने के लिए जो लाल रंग का गमछा पहन रखा, उसे उतार कर लहराने लगा. ट्रेन चालक ने भी सतर्कता दिखाई और ट्रेन रोक दी.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *