नई दिल्ली, 22 अप्रैल 2025
फिल्म ‘एनिमल’ के विलेन अबरार का किरदार निभाने वाले बॉबी देओल की रियल लाइफ लव स्टोरी जितनी फिल्मी थी, उतनी ही रोमांटिक और दिलचस्प है भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ की प्रेम कहानी। इन दोनों की लव स्टोरी में एक खास समानता है—जिस जगह पर दोनों ने पहली बार अपनी पार्टनर को देखा और दिल हार बैठे।
बॉबी देओल ने पहली बार अपनी पत्नी तान्या आहूजा को एक रेस्टोरेंट में देखा था, जब वो अपने दोस्तों के साथ गए थे। पहली नजर में ही वो तान्या पर फिदा हो गए थे। ठीक ऐसा ही हुआ था मोहम्मद कैफ के साथ भी। वो भी अपने दोस्तों के कहने पर एक रेस्टोरेंट में गए थे, जहां उनकी पहली मुलाकात पूजा यादव से हुई और वहीं पहली नजर का प्यार हो गया।
पूजा यादव तब एक जर्नलिस्ट थीं और बाद में कैफ से करीब चार साल तक डेटिंग के बाद 2011 में शादी की। शादी के बाद वो पूजा कैफ बन गईं। इस प्रेम कहानी में भी दोस्तों की भूमिका अहम रही, जैसे बॉबी देओल के मामले में थी। दोनों प्रेम कहानियों में मुलाकात रेस्टोरेंट से शुरू हुई, फिर लंबी बातचीत, रिश्ता गहराया और अंत में शादी तक पहुंचा।
अब जबकि मोहम्मद कैफ और पूजा की शादी को 14 साल हो चुके हैं, ये प्रेम कहानी फिर से चर्चा में आई है। वजह है पूजा कैफ का हालिया जन्मदिन, जो 21 अप्रैल को मनाया गया। इस मौके पर क्रिकेट जगत और मीडिया से जुड़े तमाम लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
इस वक्त मोहम्मद कैफ IPL 2025 में कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं और व्यस्त शेड्यूल के बावजूद उन्होंने सोशल मीडिया पर पत्नी पूजा के लिए एक खास पोस्ट शेयर कर अपने प्यार का इज़हार किया। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट काफी वायरल हो रही है और फैंस एक बार फिर से इस लव स्टोरी को सराह रहे हैं।