एमएम खान
मोहनलालगंज (लखनऊ), 22 दिसंबर 2025:
मोहनलालगंज तहसील परिसर में कोतवाली से महज कुछ कदमों की दूरी पर बेखौफ चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने तहसील परिसर स्थित एक अधिवक्ता के चैंबर का गेट कटर मशीन से काटकर अंदर घुसे और अलमारियों के लॉकर तोड़कर नकदी, स्टाम्प पेपर समेत महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी कर ले गए।
बताया गया कि चोर देर रात अधिवक्ता अवधेश सिंह के चैंबर में घुसे और दो अलमारियों के लॉकर तोड़ दिए। अलमारियों में रखे स्टाम्प विभाग द्वारा जारी मूल स्टाम्प पेपर, अधिवक्ता की जरूरी फाइलें व दस्तावेज तथा करीब एक लाख 53 हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए। चोरी के दौरान अलमारियों और चैंबर को भी भारी नुकसान पहुंचाया गया, जिससे लगभग 25 हजार का अतिरिक्त नुकसान हुआ।
पीड़ित अधिवक्ता अवधेश सिंह मोहनलालगंज बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष भी हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह जब वह तहसील पहुंचे तो चैंबर का गेट कटा मिला। अंदर जाकर देखा तो अलमारियों के लॉकर टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था। इसके बाद उन्होंने सहयोगियों के साथ पुलिस को सूचना दी। मोहनलालगंज पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। तहसील परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके।
पीड़ित अधिवक्ता ने मामले की लिखित तहरीर मोहनलालगंज कोतवाली में दी है। इस संबंध में इंस्पेक्टर बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। चोरों की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।






