
मुरादाबाद,21 दिसंबर 2024
मुरादाबाद में बनी क्रिसमस की बारहसिंघा की कलाकृतियां अमेरिका और यूरोप में जबरदस्त मांग का सामना कर रही हैं। अब तक मुरादाबाद से 1500 करोड़ रुपये का माल इन देशों में भेजा जा चुका है। खासकर बग्गी पर सवार सेंटा और मेटल से बने क्रिसमस ट्री और स्टार की कलाकृतियों की निर्यात में वृद्धि हुई है। निर्यातकों का कहना है कि पश्चिमी देशों में लोग इन कलाकृतियों को एक दूसरे को क्रिसमस उपहार के तौर पर देते हैं, जिससे मांग लगातार बढ़ रही है।
मुरादाबाद से इस साल क्रिसमस उत्पादों का निर्यात 40 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच चुका है। रेनडियर (बारहसिंघा) की कलाकृति को लेकर विदेशी बाजार में जबरदस्त रुचि देखी जा रही है। मुरादाबाद में बनी मेटल से बनी बारहसिंघा की कलाकृति इन देशों में लोकप्रिय हो गई है, और इसके कारण निर्यात में जबरदस्त वृद्धि हो रही है।






