
अनमोल शर्मा
मेरठ, 22 फरवरी 2025:
यूपी के मेरठ जिले में रैपिड रेल परियोजना और सड़क चौड़ीकरण कार्य के रास्ते में पड़ रही मस्जिद को मुस्लिम धर्म गुरुओं की सहमति से शांति पूर्वक हटवा दिया गया। दिल्ली रोड पर बनी इस मस्जिद को हटाने के लिए पहले इंतजामिया कमेटी की ओर से मजदूर लगे थे लेकिन रात में जेसीबी लगाकर इसे पूरी तरह हटा दिया गया। इस मामले में कमेटी की ओर से प्रशासन से मस्जिद हटाने के एवज में मुआवजे की मांग की गई है।

दिल्ली रोड पर बनी है जहांगीर मस्जिद
मेरठ में दिल्ली रोड पर जहांगीर मस्जिद है। इसे शुक्रवार देर रात प्रशासन और एनसीआरटीसी (NCRTC) की देखरेख में हटा दिया गया। इस कार्रवाई के लिए गुरुवार रात एडीएम सिटी बृजेश सिंह और एनसीआरटीसी अधिकारियों ने मस्जिद के इमाम और मुतव्वली से चर्चा की। इसके बाद शुक्रवार को मस्जिद को हटाने की प्रक्रिया आरंभ की गई।
रात में ही हटा मलबा, मुआवजे की मांग रखी गई
इससे पूर्व शुक्रवार की सुबह मस्जिद से जुड़े लोगों ने खुद ही दरवाजे और चौखट निकालने का काम शुरू किया था। हालांकि, बाद में मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों ने प्रशासन से अनुरोध किया कि मस्जिद को हटाने की कार्रवाई वह स्वयं करे। इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में देर रात जेसीबी के जरिए मस्जिद को हटा दिया गया। मस्जिद को हटाने के तुरंत बाद वहां का मलबा हटाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया, ताकि जल्द से जल्द रैपिड रेल और सड़क चौड़ीकरण का काम आगे बढ़ सके। इस मामले को लेकर हाजी स्वालहीन ने कहा कि एडीएम से मुआवजे की मांग रखी गई है।
आगे भी सहमति से हटाई जाएंगी ईमारतें
रैपिड रेल परियोजना दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ के बीच तेज़ और सुगम परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बनाई जा रही है। यह परियोजना मेरठ के विकास में अहम योगदान देगी और दिल्ली से मेरठ की यात्रा को महज 50-55 मिनट में पूरा करने में मदद करेगी। इसी के तहत सड़क चौड़ीकरण और अन्य निर्माण कार्य किए जा रहे हैं, जिसमें बाधा बन रही इमारतों को हटाया जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सभी निर्माण कार्यों को आपसी सहमति से ही आगे बढ़ाया जाएगा।







