
कन्नौज, 23 जून 2025
उत्तरप्रदेश के कन्नौज जिले से एक दुखद घटना सामने आई है। यहां पर शनिवार रात जिले के चौखटा गांव में एक 26 वर्षीय महिला ने कथित तौर पर अपने चार वर्षीय बेटे की हत्या कर खुद फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस घटना के सामने आने के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। वहीं परिवार के आरोपों के बाद पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रियंका बाजपेयी ने बताया कि पीडित मृतका की पहचान पिंकी (26) के रूप में हुई है। युवती की शादी गुजरात में काम करने वाले रंजीत कुमार राजपूत से हुई थी। दंपति का चार साल का बेटा मोहित भी है। बाजपेयी ने कहा, “रणजीत गुजरात से अपनी पत्नी और बच्चे को पैसे भेजता था। उनके रिश्तेदारों ने पुलिस को बताया कि पिंकी और रणजीत के बीच अक्सर गुजरात में रणजीत की नौकरी को लेकर बहस होती थी।”
अधिकारी ने कहा, “पिंकी ने कथित तौर पर अपने बेटे की हत्या कर दी और फिर शनिवार रात अपने घर के एक कमरे में फांसी लगा ली। रविवार सुबह रंजीत के परिवार के सदस्यों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा और मोहित का शव फर्श पर और पिंकी का शव छत से लटका हुआ पाया।”
पिंकी के पिता राकेश चंद्र ने अपनी बेटी के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है और कहा है कि पिंकी और उनके पोते दोनों की हत्या की गई है। उन्होंने दावा किया कि शादी के तुरंत बाद ही पिंकी से दहेज की मांग की जाने लगी, जिसके कारण लगातार विवाद होता रहा। बाजपेयी ने कहा, “राकेश चंद्रा की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।” फिलहाल मामले में पुलिस की कार्यवाही जारी है।






