बटाला,27 जून 2025
पंजाब के बटाला में कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां हरजीत कौर और रिश्तेदार करनवीर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस दोहरे हत्याकांड की जिम्मेदारी बबीहा गैंग ने ली है, जिससे एक बार फिर पंजाब में सक्रिय गैंगवार के खतरे की घंटी बज गई है। घटना के बाद पंजाब पुलिस अलर्ट मोड पर है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
हमलावरों ने कार में सवार हरजीत कौर और करनवीर सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। करनवीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हरजीत कौर ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह वारदात साफ संकेत देती है कि पंजाब में गैंगस्टर गिरोहों के बीच टकराव अब आम लोगों को भी प्रभावित कर रहा है।
गैंगस्टर जगदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया, जो गुरदासपुर के भगवानपुर गांव का निवासी है, वर्ष 2015 से जेल में बंद है। उस पर हत्या, लूट, फिरौती, अवैध हथियार सप्लाई और ड्रग्स तस्करी जैसे 128 से ज्यादा संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसका नेटवर्क पाकिस्तान और कनाडा तक फैला हुआ माना जाता है।
कभी लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के करीबी रहे जग्गू के इन दोनों से अब रिश्ते कट चुके हैं। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद से इन गैंगों के बीच दुश्मनी और गहरी हो गई है। लॉरेंस और गोल्डी ने आरोप लगाया था कि जग्गू ने ही शूटरों की जानकारी पुलिस को दी थी।
सुरक्षा कारणों से 2025 में उसे पंजाब की बठिंडा जेल से असम की जेल में शिफ्ट किया गया था। अब उसकी मां की हत्या ने एक बार फिर गैंगवार की जड़ें उजागर कर दी हैं। इस मामले में पुलिस जांच तेज कर चुकी है और बबीहा गैंग के खिलाफ विशेष ऑपरेशन की तैयारी की जा रही है।