अनमोल शर्मा
मेरठ, 13 जुलाई 2025:
कांवड़ यात्रा के दौरान कुछ स्थानों पर हुई मारपीट की घटनाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद और प्रसिद्ध अभिनेता अरुण गोविल ने चिंता जताई है। मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद गोविल शनिवार को मेरठ पहुंचे, जहां उन्होंने यात्रा मार्ग पर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की और निजी CCTV कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।
मीडिया से बातचीत करते हुए गोविल ने कहा कि ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। जब हम भगवान की ओर जा रहे होते हैं, तब हमारा मन भी निर्मल होना चाहिए। हिंसा का कोई स्थान श्रद्धा में नहीं होना चाहिए। हमें इसे एक सकारात्मक अनुभव बनाना चाहिए। उन्होंने आम जनता से संयम और सहयोग की अपील करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा आस्था और भक्ति का पर्व है, जिसे शांति और सौहार्द के साथ मनाया जाना चाहिए।
सीसीटीवी कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान सांसद ने CCTV कंट्रोल रूम में लगे नाइट विजन कैमरों और मॉनिटरिंग प्रणाली की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह सिस्टम पूरे शहर को कवर करता है। घटनास्थल की फुटेज तुरंत पुलिस को मिल जाती है, जिससे समय रहते कार्रवाई की जा सकती है। गाड़ियों के नंबर तक साफ दिखाई दे रहे हैं, जो तकनीकी रूप से बहुत मददगार है।
स्थानीय समस्याओं पर भी दिया ध्यान
अरुण गोविल ने यात्रा मार्ग पर जल निकासी, बिजली के खंभों पर पॉलीथिन रैपिंग जैसे कुछ जरूरी मुद्दों की ओर भी अधिकारियों का ध्यान खींचा। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं का समाधान एक दिन में संभव है। समन्वय और सतर्कता से व्यवस्था और बेहतर की जा सकती है।
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह कभी स्वयं कांवड़ लेकर गए हैं या भविष्य में जाने की इच्छा है, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि श्रद्धा की कोई सीमा नहीं होती। मन करता है कि हम भी जाएं, लेकिन यह समय और परिस्थितियों पर निर्भर करता है।
पुलिस का फ्लैग मार्च, सुरक्षा का भरोसा दिलाया
श्रावण शिवरात्रि और कांवड़ यात्रा के मद्देनजर मेरठ पुलिस ने शनिवार को संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया। क्षेत्राधिकारी कोतवाली के नेतृत्व में निकले इस मार्च में थाना देहली गेट व कोतवाली पुलिस, पीएसी और क्यूआरटी टीम शामिल रही। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने नागरिकों से संवाद कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी की जानकारी दी। पुलिस प्रशासन ने शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गश्त जारी रखने की बात कही।