Lucknow City

मुख्तार अंसारी की जमीन पर अब गरीबों का हक लेकिन 25 साल तक कोई सौदा नहीं!

डालीबाग के ईडब्ल्यूएस फ्लैटों को 25 साल तक बेचने पर LDA ने लगाई रोक, प्राइम लोकेशन पर एक फ्लैट 10.70 लाख रुपये में दिया गया

लखनऊ, 13 नवंबर 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके डालीबाग में माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे से छुड़ाई गई जमीन पर अब गरीबों का आशियाना बस गया है। सरदार वल्लभभाई पटेल आवासीय योजना के तहत बने ये 72 ईडब्ल्यूएस फ्लैट बेहद प्राइम लोकेशन पर हैं। इसलिए इन्हें पाने के लिए 8,100 से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया था।

हालांकि, लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने अब एक सख्त नियम जोड़ा है। इन फ्लैटों को आवंटी 25 साल तक बेच नहीं सकेंगे। यह शर्त रजिस्ट्री में जोड़ी जाएगी। निबंधन विभाग को भी इसकी जानकारी दी जाएगी ताकि कोई लाभार्थी कम कीमत में मिला फ्लैट मुनाफे के लिए न बेच सके।

WhatsApp Image 2025-11-13 at 10.57.58 AM
Mukhtar Ansari’s Land Allotted to Poor

आवंटियों को 10.70 लाख रुपये में दिए गए ये फ्लैट बाजार में 25 लाख रुपये से ज्यादा मूल्य के माने जा रहे हैं। मालूम हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 नवंबर को इन फ्लैटों की चाबियां आवंटियों को सौंपी थीं। एलडीए अधिकारियों का कहना है कि यह कदम गरीबों को वास्तविक लाभ पहुंचाने और सस्ती आवास योजनाओं की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button