
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 14 अगस्त 2025:
यूपी के वाराणसी जिले के सारनाथ क्षेत्र में रहने वाली युवती को मैट्रिमोनियल साइट पर धर्म बदलकर एक व्यक्ति ने अपने प्रेम जाल में फंसाया। इसके बाद युवती को शादी का झांसा देकर उसने न केवल दुष्कर्म किया, बल्कि पांच लाख की ठगी और धर्म परिवर्तन का दबाव भी बनाया। मामले का खुलासा होने पर पीड़ित युवती की ओर से केस दर्ज कराया गया। सारनाथ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है।
नकली माता पिता पेश कर शादी पक्की की
जेल भेजा गया युवक फर्रुखाबाद जिले के चीनी गांव का निवासी मोहम्मद शरफ रिजवी है। आरोप है कि उसने मैट्रिमोनियल साइट पर सम्राट सिंह के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाई थी। उसने वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र की एक युवती की प्रोफाइल देखी और जुलाई के पहले सप्ताह में संपर्क स्थापित किया। खुद को हिंदू बताकर उसने युवती और उसके परिवार से वीडियो कॉल पर बात की और नकली परिजनों को अपना माता-पिता बताकर शादी का रिश्ता पक्का कर लिया। 13 जुलाई को वह युवती के घर पहुंचा और बनारस घूमने के बहाने फ्लैट में रुक गया।
शॉपिंग के बहाने घुमाया, निकाह के लिए धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव
आरोप है कि शरफ ने शादी की बात को आगे बढ़ाते हुए शरफ ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद शादी की तैयारी और शॉपिंग के नाम पर आशापुर के केनरा बैंक से पांच लाख रुपये ठग लिए। वह युवती को वाराणसी और लखनऊ के होटलों में ले गया। वहां भी उसने संबंध बनाए। जब युवती ने शादी की तारीख तय करने की बात की, तो उसने पहचान छिपाते हुए निकाह के लिए धर्म परिवर्तन का दबाव बनाना शुरू कर दिया।
धमकी मिलने पर युवती की शिकायत के बाद हुई गिरफ्तारी
युवती को जब शरफ की असली पहचान का पता चला, तो उसने पैसे वापस मांगे। जवाब में शरफ ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए सारनाथ थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी शरफ रिजवी को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ दुष्कर्म, धोखाधड़ी, धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।






