
मुजफ्फरनगर, 28 मार्च 2025
यूपी के मुजफ्फरनगर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने अपने पति को कॉफी में जहर मिलाकर पिला दिया। इससे पति की हालत गंभीर हो गई, जिसके बाद उसे मेरठ के एसडीएस ग्लोबल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद पत्नी फरार हो गई, और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
घटना मुजफ्फरनगर के खतौली क्षेत्र के गांव भंगेला की है। पीड़ित युवक अनुज की बहन मीनाक्षी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि अनुज की शादी दो साल पहले गाजियाबाद के लोनी निवासी सन्नो उर्फ पिंकी से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही पिंकी ने अनुज और उसके परिवार को परेशान करना शुरू कर दिया। मीनाक्षी का आरोप है कि पिंकी अनुज को जान से मारने और झूठे केस में फंसाने की धमकी देती थी।
मीनाक्षी के अनुसार, मंगलवार रात करीब 9 बजे पिंकी ने अनुज को जहर मिली कॉफी पिला दी। कुछ देर बाद अनुज की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अनुज की हालत में अब सुधार हो रहा है। चौकी प्रभारी ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित के बयान दर्ज किए।
इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ित युवक के बयान के आधार पर उसकी बहन मीनाक्षी ने आरोपी पिंकी के खिलाफ जान से मारने की नीयत से जहर देने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।






