
लखनऊ, 14 सितंबर 2025:
त्योहारी सीजन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने नागपुर-समस्तीपुर व पुणे-गोरखपुर के बीच पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। यूपी की राजधानी लखनऊ के रास्ते इन विशेष ट्रेनों के संचालन से वेटिंग लिस्ट के दबाव से जूझ रहे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के मुताबिक ट्रेन संख्या 01207 नागपुर-समस्तीपुर साप्ताहिक स्पेशल 24 सितंबर से 26 नवंबर तक हर बुधवार को नागपुर से सुबह 10:40 बजे चलेगी। यह ट्रेन इटारसी, झांसी, ऐशबाग (लखनऊ), गोंडा और गोरखपुर होते हुए अगले दिन रात 9:30 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 01208 समस्तीपुर-नागपुर 25 सितंबर से 27 नवंबर तक हर गुरुवार रात 11:45 बजे समस्तीपुर से चलेगी और तीसरे दिन सुबह 7:00 बजे नागपुर पहुंचेगी।
इसके अलावा ट्रेन संख्या 01415 पुणे-गोरखपुर पूजा स्पेशल 27 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन पुणे से सुबह 6:50 बजे रवाना होगी और लखनऊ से होते हुए दूसरे दिन शाम 4:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 01416 गोरखपुर-पुणे पूजा स्पेशल 28 सितंबर से 1 दिसंबर तक प्रतिदिन गोरखपुर से शाम 6:50 बजे चलेगी और लखनऊ के रास्ते तीसरे दिन सुबह 3:15 बजे पुणे पहुंचेगी।
दोनों ट्रेनों में स्लीपर, साधारण द्वितीय श्रेणी तथा तृतीय वातानुकूलित (3AC) कोच उपलब्ध रहेंगे। रेलवे प्रशासन का मानना है कि इन विशेष ट्रेनों के संचालन से दशहरा, दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों को यात्रा में काफी सहूलियत मिलेगी।