
लखनऊ, 20 जुलाई 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के सीतापुर रोड के किनारे बक्शी का तालाब क्षेत्र में जल्द ही एक नया आधुनिक उपनगर ‘नैमिषनगर’ बसाया जाएगा। इस परियोजना पर काम शुरू हो गया है। राजस्व अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक कर भूमि अधिग्रहण की रणनीति तय की गई। अधिकारियों ने फैसला लिया कि किसानों को भूमि अधिग्रहण और योजना से होने वाले लाभ के बारे में सीधे संवाद के जरिए जागरूक किया जाएगा।
2504 एकड़ में बसाया जाएगा नया नगर
लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह के मुताबिक नैमिषनगर सीतापुर रोड व रैथा रोड के आसपास बीकेटी तहसील क्षेत्र के लगभग 2504 एकड़ क्षेत्र में विकसित किया जाएगा। ग्राम भौली, लक्ष्मीपुर, पूरब गांव, पुरवा, सैरपुर, फर्रुखाबाद, कोड़री भौली, कमलाबाद, कमलापुर, पलहरी, गोपरामऊ, बारूमऊ, धतिंगरा और सैदापुर की भूमि इस योजना के लिए चिह्नित की गई है।
इस योजना के तहत दो लाख से अधिक लोगों को आवासीय सुविधा मिल सकेगी। इसके साथ ही क्षेत्र में उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा और लॉजिस्टिक्स का व्यापक विकास होगा, जिससे निवेश बढ़ेगा और रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
किसानों को मिलेगा बढ़ा हुआ मुआवजा, लैंड पूलिंग भी विकल्प
अधिकारियों के मुताबिक किसानों को डीएम सर्किल रेट की बढ़ी हुई दरों पर मुआवजा दिया जाएगा। ये ग्रामीण क्षेत्रों में चार गुना और शहरी क्षेत्रों में दो गुना होगा। साथ ही भूमि अधिग्रहण के लिए आपसी सहमति और लैंड पूलिंग नीति का विकल्प भी दिया जाएगा, जिससे किसानों को दीर्घकालिक लाभ मिल सकेगा।
गांवों में भी होंगे विकास कार्य
नैमिषनगर के साथ-साथ योजना में शामिल गांवों में भी व्यापक विकास कार्य कराए जाएंगे। इनमें संपर्क मार्गों का निर्माण, जल निकासी व्यवस्था, खेल मैदान, बारात घर, स्वास्थ्य केंद्र, तालाब, कब्रिस्तान, स्कूल, पार्क और श्मशान घाट जैसी मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत परियोजना को अंतिम रूप
इस महत्वाकांक्षी योजना को मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के अंतर्गत अंतिम रूप दिया जा रहा है। एलडीए और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम किसानों के बीच जाकर संवाद करेगी और उन्हें विकास की संभावनाओं से अवगत कराएगी।






