जौनपुर, 10 दिसंबर 2024:
यूपी के जौनपुर जिले के केराकत क्षेत्र का डेहरी गांव काफी सुर्खियां बटोर रहा है। सोशल मीडिया पर इस गांव को लेकर चर्चा हो रही है। इस चर्चा की वजह गांव के मुस्लिम समुदाय के लोगों के नाम हैं।
डेहरी गांव में करीब तीन दर्जन मुस्लिम परिवार रहते हैं। इन मुस्लिम परिवारों के लोग अपने नाम के साथ दुबे, शांडिल्य, पांडेय, ठाकुर आदि लिखने लगे हैं। इसकी वजह वे अपने पूर्वजों का हिंदू होना बता रहे हैं। दूसरी तरफ कुछ लोग इसे घर वापसी कह रहे हैं।
शादी के कार्ड ने खींचा लोगों का ध्यान
डेहरी गांव में ये मामला पिछले दिनों तब चर्चा में आया जब यहां के नौशाद अहमद ने शादी के कार्ड पर अपना नाम नौशाद अहमद दुबे लिखा। यह कार्ड जिसने देखा, उसका रिएक्शन था कि ये क्या? चर्चा शुरू होने के साथ पता चला कि गांव के कई मुस्लिम अपने नाम के साथ दुबे, पांडेय, ठाकुर व शांडिल्य लिखने लगे हैं। उनमें सैय्यद शांडिल्य, अब्दुल्लाह दुबे, इरशाद पांडेय, ठाकुर गुफरान, इसरार अहमद दुबे आदि शामिल हैं।
पूर्वजों के बारे में दे रहे ये जानकारी
नौशाद अहमद का कहना है कि उनके पूर्वज आजमगढ़ से आए थे। कई पीढ़ी पहले उनके पूर्वजों में से एक लाल बहादुर दुबे अपना नाम लाल मोहम्मद लिखने लगे थे। नौशाद व अन्य लोगों का कहना है कि अपनी जड़ों से जुड़ें। दूसरी तरफ विदेश में रह रहे नौशाद के भतीजे और अन्य रिश्तेदारों को धमकियां मिल रही हैं। दुबई में रह रहे एक परिजन की धमकी दी गई।