देहरादून, 28 अप्रैल 2025:
देहरादून में निर्माण कार्यों के दौरान नियमों की अनदेखी और लोगों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने पर जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। जल संस्थान, गेल और यूपीसीएल के अधिकारियों, कर्मचारियों और ठेकेदारों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर तीनों एजेंसियों को तीन माह के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। इस अवधि में उन्हें किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य की अनुमति नहीं दी जाएगी।
जल संस्थान, गेल व यूपीसीएल के अधिकारी एवं कर्मचारी भी आरोपी
जिला प्रशासन द्वारा दी गई कार्य अनुमति में स्पष्ट निर्देश थे कि सभी कार्य सुरक्षा मानकों के पालन के साथ किए जाएंगे। बावजूद इसके कैनाल रोड और माता मंदिर रोड पर निर्माण कार्यों में भारी लापरवाही देखने को मिली। खुदाई के बाद मलबा हटाया नहीं गया। सड़कों का समतलीकरण नहीं किया गया। रात के समय निर्माण कार्य की अनुमति के नियमों का भी उल्लंघन हुआ। इससे क्षेत्र में दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई। स्थानीय नागरिकों में नाराजगी दिखी।
राजकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, सड़क पर दुर्घटना संभावित क्षेत्र उत्पन्न करने और आमजन की सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोप में संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों और ठेकेदारों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। डीएम ने स्पष्ट कहा कि जनमानस की सुरक्षा सर्वोपरि है। किसी भी एजेंसी द्वारा लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों के दौरान सभी सुरक्षा मानकों का पालन अनिवार्य है। निर्माण के बाद मलबा हटाना और सड़कों का समुचित समतलीकरण करना भी अनिवार्य है।