लखनऊ, 14 जनवरी 2026:
यूपी में निर्माण श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा का मजबूत कवच देने और उन्हें कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ दिलाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा बुधवार को लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता अभियान एवं पंजीयन शिविरों का आयोजन किया गया। यह शिविर लेबर अड्डा मोहनलालगंज, लेबर अड्डा बुद्धेश्वर तथा लेबर अड्डा बाराबिरवा, आशियाना में लगाए गए।
योगी सरकार श्रमिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने, उनके बच्चों की शिक्षा को प्रोत्साहन देने, स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने और उन्हें सामाजिक सम्मान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इन्हीं उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड द्वारा समय-समय पर ऐसे जागरूकता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं जिससे अधिक से अधिक श्रमिक योजनाओं से जुड़ सकें।
शिविरों के माध्यम से निर्माण श्रमिकों को कन्या विवाह सहायता योजना, मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना, संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना, निर्माण कामगार मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना, गंभीर बीमारी सहायता योजना तथा अटल आवासीय विद्यालय योजना सहित बोर्ड द्वारा संचालित प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही मौके पर ही पात्र श्रमिकों का पंजीकरण एवं नवीनीकरण भी कराया गया जिससे उन्हें भविष्य में योजनाओं का लाभ लेने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
जागरूकता शिविर में विशेष रूप से अटल आवासीय विद्यालय योजना पर जोर दिया गया। अधिकारियों ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 6 और कक्षा 9 में प्रवेश के लिए अधिक से अधिक आवेदन करने को श्रमिकों को प्रेरित किया। बोर्ड के तहत न्यूनतम तीन वर्ष की अवधि पूर्ण कर चुके पंजीकृत श्रमिकों से अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए इस योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया गया।
इस अवसर पर विज्ञान फाउंडेशन सहित अन्य कार्यदायी संस्थाओं का सहयोग रहा। श्रम प्रवर्तन अधिकारी शक्तिराय, संतोष कुमार एवं सुनील कुमार की उपस्थिति में श्रमिकों को समय से पंजीकरण और नवीनीकरण कराने का महत्व बताया गया। लखनऊ क्षेत्र की अपर श्रमायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने बताया कि बोर्ड की किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए श्रमिक का पंजीकृत होना और नियमानुसार पंजीयन का नवीनीकरण अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि श्रमिक सीएससी ई-डिस्ट्रिक्ट सेंटर, सीएससी ई-गवर्नेंस सेंटर अथवा बोर्ड की वेबसाइट upbocw.in के माध्यम से आसानी से पंजीकरण एवं नवीनीकरण करा सकते हैं।






