CrimeNationalUttar Pradesh

मेरठ में एनआईए और एटीएस का छापा, पाकिस्तानी व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े नंबरों की जांच

मेरठ, 12 मार्च 2025:

पाकिस्तान के एक व्हाट्सएप ग्रुप में मेरठ और सहारनपुर के कुछ लोगों के मोबाइल नंबर जुड़े होने की सूचना के बाद एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) और यूपी एटीएस (एंटी टेरर स्क्वाड) छह महीनों से जांच में जुटी हुई है। इसी कड़ी में मंगलवार को जांच एजेंसियों की टीम दोबारा सरूरपुर के खिवाई कस्बे में पहुंची।

किशोर से घंटों पूछताछ, मोबाइल की हुई जांच

एनआईए और एटीएस की टीम ने खिवाई में एक किशोर से पूछताछ की। टीम ने उसके मोबाइल की गहन जांच की, जिससे कस्बे में हड़कंप मच गया। इस दौरान स्थानीय पुलिस और खुफिया विभाग भी सतर्क रहा। पूछताछ के बाद टीम किशोर के बयान दर्ज किए।

व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ा था किशोर का नंबर

जांच में सामने आया कि जिस किशोर से पूछताछ की गई, उसका नंबर 2023 में पाकिस्तान के एक व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ गया था। किशोर ने बताया कि ग्रुप की गतिविधियों को देखने के बाद उसने जल्द ही ग्रुप छोड़ दिया था।

पहले भी हो चुकी है छापेमारी

इससे पहले गत 6 अक्टूबर को एनआईए और एटीएस की टीम ने खिवाई कस्बे में दो मकानों पर छापा मारा था। इस दौरान, एक मस्जिद में काम करने वाले महकार को हिरासत में लिया गया लेकिन पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया था।

किशोर को बनाया जाएगा गवाह

जांच से जुड़े अधिकारियों के अनुसार किशोर का नंबर पाकिस्तान के उसी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ा था, जिसमें मेरठ समेत उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों के कई लोगों के नंबर शामिल थे। एजेंसी ने किशोर के बयान दर्ज कर लिए हैं। उसे इस मामले में गवाह बनाया जाएगा।

एनआईए और यूपी एटीएस इस मामले में लगातार जांच कर रही हैं। अन्य संदिग्ध नंबरों और व्यक्तियों की पहचान की जा रही है, ताकि किसी भी संभावित सुरक्षा खतरे को रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button