CrimeUttar Pradesh

हाइवे किनारे निषाद पार्टी के कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या…दर्ज थे कई मुकदमे

हरेंद्र दुबे

गोरखपुर, 7 जून 2025:

यूपी के गोरखपुर जिले में वाराणसी हाइवे पर बेलीपार थाना क्षेत्र में कार सवार लोगों ने दिनदहाड़े सनसनी फैला दी। कार पर सवार बदमाशों ने पल्सर बाइक सवार युवक का पीछा कर कई राउंड फायरिंग की। आखिर में बाइक सवार को सीने में गोली लगी और उसने दम तोड़ दिया। मृत युवक दिनेश निषाद पार्टी का कार्यकर्ता बताया गया है। वहीं उस पर कई आपराधिक मुकदमे भी दर्ज थे। एसएसपी ने हत्या के खुलासे के लिए दो टीमें गठित की हैं। पुलिस ने मौके पर लाश के पास मिली एक पिस्टल को कब्जे में लिया है।

बेलीपार थाना क्षेत्र के ग्राम भरवलिया में रहने वाला दिनेश निषाद उर्फ राजेश बाबू शनिवार को पल्सर बाइक से शहर दवा लेने गया था। शाम के वक्त वो घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान गोरखपुर वाराणसी हाइवे पर एक कार ने उसका पीछा शुरू कर दिया। महोब गांव के पास कार पर सवार लोगो ने उसे रोकने की कोशिश करते हुए फायर कर दिया। गोली उसको छूते हुए निकल गई।

हमला होते देख दिनेश ने बाइक वहीं छोड़ दी और भागने की कोशिश की लेकिन कार सवार लोगो ने उसे दौड़ा कर फिर फायरिंग की। इस दफा गोली उसके सीने में लगी। लहूलुहान दिनेश वहीं गिर गया। मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। करीब चार राउंड हुई फायरिंग से इलाका गूंज उठा। पुलिस टीम व एसएसपी भी मौके पर पहुंचे। लाश के पास एक पिस्टल भी मिली है। मृतक दिनेश निषाद उर्फ राजेश बाबू निषाद पार्टी का कार्यकर्ता बताया गया। वहीं उस पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज थे। मृतक के भाई ने पुलिस घटना में शामिल आरोपियों के नाम बताए हैं। एसएसपी राजकरन अय्यर का कहना है कि खुलासे के लिए दो टीमें लगाई गईं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button