
पटना, 17 जुलाई 2025:
बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घरेलू उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए 1 अगस्त 2025 से हर महीने 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया है। इस फैसले से राज्य के करीब 1.67 करोड़ परिवारों को सीधा फायदा मिलेगा। इसके साथ ही राज्य सरकार ने अगले तीन वर्षों में 10,000 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य भी तय किया है, जिसके तहत गरीब परिवारों को मुफ्त सौर ऊर्जा संयंत्र उपलब्ध कराए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने यह घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर की। उन्होंने लिखा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता शुरू से ही सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध कराना रही है। अब 1 अगस्त से सभी घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी। साथ ही राज्य सरकार सभी उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घरों की छतों या नजदीकी सार्वजनिक स्थलों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाएगी ताकि लंबे समय तक ऊर्जा की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
सीएम ने कहा कि ‘कुटीर ज्योति योजना’ के तहत अत्यंत गरीब परिवारों को सौर ऊर्जा संयंत्र मुफ्त में दिए जाएंगे, जबकि अन्य लोगों को भी सरकार की ओर से आर्थिक सहयोग दिया जाएगा। इससे जहां उपभोक्ताओं को बिजली बिल का बोझ नहीं उठाना पड़ेगा, वहीं राज्य ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ेगा।
गौरतलब है कि पिछले कुछ हफ्तों में नीतीश कुमार लगातार बड़े चुनावी ऐलान कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने 1 करोड़ रोजगार देने और महिलाओं के लिए 35% आरक्षण का वादा किया था। अब बिजली मुफ्त देने की योजना से स्पष्ट है कि वे आगामी चुनावों में सत्ता बचाने के लिए हर संभव दांव चल रहे हैं।
बिहार में मौजूदा सरकार का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि चुनाव अक्टूबर या नवंबर में हो सकते हैं। इससे पहले सभी दलों ने मतदाताओं को लुभाने की कवायद तेज कर दी है।






