National

राजेश खन्ना के साथ 15 सुपरहिट फिल्में देने वाली मुमताज का रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया

मुंबई, 31 जुलाई 2025

70 के दशक की मशहूर अभिनेत्री मुमताज का एक रिकॉर्ड आज भी बॉलीवुड में कायम है, जिसे कोई दूसरी अभिनेत्री नहीं तोड़ पाई है। मुमताज ने सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ बैक टू बैक 15 सुपरहिट फिल्में दी थीं, जो आज भी भारतीय सिनेमा के इतिहास में मील का पत्थर मानी जाती हैं।

31 जुलाई 1947 को मुंबई में जन्मीं मुमताज आज अपना 78वां जन्मदिन मना रही हैं। उन्होंने महज 11 साल की उम्र में 1958 में ‘लाजवंती’ फिल्म से चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद ‘सोने की चिड़िया’, ‘राम और श्याम’, ‘ब्रह्मचारी’ जैसी फिल्मों में नजर आईं।

मुमताज का करियर तब बुलंदियों पर पहुंचा जब उन्होंने राजेश खन्ना के साथ ‘दो रास्ते’, ‘बंधन’, ‘सच्चा-झूठा’, ‘दुश्मन’, ‘अपना देश’, ‘रोटी’, ‘आप की कसम’, ‘प्रेम कहानी’ जैसी हिट फिल्मों में अभिनय किया। उनकी जोड़ी को दर्शकों ने सिर-आंखों पर बैठाया और एक के बाद एक 15 फिल्में सुपरहिट होती चली गईं।

मुमताज उस दौर की सबसे महंगी और डिमांड में रहने वाली एक्ट्रेस थीं। उन्होंने अभिनय, नृत्य और खूबसूरती से दर्शकों का दिल जीता। 1977 में आई ‘नागिन’ जैसी मल्टीस्टारर फिल्म में भी उन्होंने अपनी मौजूदगी से सभी पर असर छोड़ा।

मुमताज का यह रिकॉर्ड आज तक कोई अभिनेत्री नहीं तोड़ पाई है—कि किसी सुपरस्टार के साथ लगातार 15 हिट फिल्में दी हों। वह आज भी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं और अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं।

बॉलीवुड के बदलते दौर में कई अभिनेत्रियों ने सफलता पाई, लेकिन मुमताज जैसा सिलसिला और निरंतरता कोई नहीं दोहरा सका। उनके इस रिकॉर्ड ने उन्हें हिंदी सिनेमा में अमर बना दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button