Hardoi City

सिर पर 20 मुकदमे, शातिर चोर को पैर में गोली मारकर दबोचा… मुठभेड़ में सिपाही घायल

हरदोई जिले के छह थानों में दर्ज हैं मुकदमे। सांडी थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व हुई घटना के बाद मुखबिरों के सहारे खोजबीन में लगी थी पुलिस। भीतरपुर गांव के पास हुई मुठभेड़ में पकड़ा गया आरोपी।

हरदोई, 2 नवंबर 2025:

जनपद हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र में पुलिस और चोर के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में चोरी के आरोप में फरार बदमाश कमरूल पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने मौके से चोरी के आभूषण, 9200 रुपये नकद और एक तमंचा बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार, 24 अक्टूबर को संजय राजपूत नामक व्यक्ति ने थाना सांडी में अपने घर से 60,000 रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की थी।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि इसी चोरी में शामिल आरोपी कमरूल चोरी का सामान बेचने के इरादे से बघौली रोड की तरफ आ रहा है। सूचना मिलते ही थाना सांडी पुलिस ने भीतपुर गांव के पास ईंट भट्ठे के निकट घेराबंदी की। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा और उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया, जिसमें गोली लगने से आरोपी घायल हो गया।

मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी सिपाही विनय भी घायल हुआ है। दोनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सांडी में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हरदोई जिले के छह थानों में 20 मुकदमे दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button