NationalUttar Pradesh

अब गाजियाबाद में पुलिस कांस्टेबल नहीं काट सकेंगे चालान, सिर्फ सब-इंस्पेक्टर को मिलेगा अधिकार

गाजियाबाद, 22 अप्रैल 2025

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड़ ने एक बड़ा और अहम फैसला लिया है। नए आदेश के तहत अब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान केवल ट्रैफिक पुलिस के सब-इंस्पेक्टर काट सकेंगे। पुलिस कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, होमगार्ड और पीआरडी जवानों को चालान काटने का अधिकार नहीं होगा।

पुलिस कमिश्नर ने ट्रैफिक पुलिस के साथ हुई बैठक में यह निर्देश जारी किए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब कांस्टेबल और अन्य कर्मियों की जिम्मेदारी सिर्फ यातायात व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित रहेगी। चालान काटने की कार्रवाई पूरी तरह सब-इंस्पेक्टरों और ट्रैफिक इंस्पेक्टरों के अधीन होगी।

कमिश्नर का मानना है कि जब चालान काटने की जिम्मेदारी कांस्टेबलों के पास थी, तब ट्रैफिक व्यवस्था अक्सर बिगड़ जाती थी। उन्होंने कहा कि अब कांस्टेबल और होमगार्ड ट्रैफिक नियंत्रण में सब-इंस्पेक्टरों की सहायता करेंगे ताकि यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित हो सके।

जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस हर महीने औसतन डेढ़ लाख चालान काटती है। इस नई व्यवस्था से ट्रैफिक संचालन में पारदर्शिता बढ़ेगी और अनावश्यक विवादों से बचा जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button