Raebareli City

रायबरेली NTPC : 210 मेगावॉट की प्रोडक्शन यूनिट बंद…नौ राज्यों की आपूर्ति पर पड़ेगा असर

परियोजना प्रबंधन के मुताबिक यूनिट में बड़े स्तर पर मरम्मत का काम होना है, जिसकी वजह से अगले लगभग 25 दिनों तक इसका उत्पादन बंद रहेगा

विजय पटेल

​रायबरेली 17 नवंबर 2025:

ऊंचाहार एनटीपीसी परियोजना में तकनीकी दिक्कतों और चल रहे मरम्मत कार्य के कारण एक बार फिर प्रोडक्शन यूनिट नंबर-3 (210 मेगावाट) को बंद करना पड़ा है। शुक्रवार-शनिवार की रात करीब 1 बजे इस यूनिट को शटडाउन कर दिया गया।

परियोजना प्रबंधन के मुताबिक यूनिट में बड़े स्तर पर मरम्मत का काम होना है, जिसकी वजह से अगले लगभग 25 दिनों तक इसका उत्पादन बंद रहेगा। इस यूनिट के बंद होने से परियोजना में कुल 210 मेगावाट बिजली की कमी आ गई है, जिसका सीधा असर उत्तर भारत के नौ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की आपूर्ति पर पड़ सकता है।

1550 मेगावाट क्षमता वाली बड़ी परियोजना
एनटीपीसी ऊंचाहार देश की महत्वपूर्ण बिजली परियोजनाओं में से एक है। यहां 210 मेगावाट क्षमता वाली पांच यूनिटें और 500 मेगावाट क्षमता की एक यूनिट मिलाकर कुल 1550 मेगावाट बिजली तैयार होती है। इसके अलावा अरखा में स्थापित सोलर प्लांट से भी 10 मेगावाट बिजली मिलती है। इस परियोजना से उत्तर प्रदेश के साथ-साथ दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर को बिजली सप्लाई की जाती है।

परियोजना के जनसंपर्क अधिकारी ऋषभ शर्मा ने बताया कि यूनिट नंबर-3 को तय शेड्यूल के अनुसार बंद किया गया है। यह यूनिट 210 मेगावाट बिजली दे रही थी। उन्होंने कहा कि मरम्मत सिर्फ इसी यूनिट में हो रही है, जबकि बाकी सभी यूनिटें पूरी क्षमता से चल रही हैं और उत्तर भारत के राज्यों को बिजली की आपूर्ति जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button