
सहारनपुर,10 मार्च 2025:
यूपी के सहारनपुर जिले में इस्लाम धर्म व रमजान महीने को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करने के विरोध में एक समुदाय के लोगों ने सोमवार को जमकर प्रदर्शन किया। माहौल बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने बल प्रयोग कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। प्रदर्शन तो शांत हो गया लेकिन तनाव बना हुआ है।
गिरफ्तारी की मांग को लेकर युवक कर रहे थे प्रदर्शन
सहारनपुर जिले के बेहट क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व एक युवक की फेसबुक आईडी से रमजान महीने व इस्लाम धर्म को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई थी। इसके बाद इसी युवक ने स्वयं पुलिस को बताया कि उसकी आईडी से की गई पोस्ट उसने नहीं की है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर ही रही थी कि सोमवार को इसी पोस्ट के खिलाफ आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू हो गया।
कई युवकों को हिरासत में लिया गया, मौके पर पुलिस तैनात
भारी संख्या में धर्म विशेष के युवक बेहट बस स्टैंड पर एकत्र हुए। यहां लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इनका कहना था कि आरोपी युवक को गिरफ्तार किया जाए। प्रदर्शन में लगातार भीड़ बढ़ती देख पुलिस भी अलर्ट हो गई। माहौल बिगड़ने के डर से पुलिस ने समझाने की कोशिश की लेकिन कोई शांत नहीं हुआ। ये मंजर देख पुलिस ने बल प्रयोग करना शुरू किया। यहां बेहद उग्रता दिखाने वाले कई युवकों को हिरासत में लिया गया। पुलिस वाहनों से युवकों को लेकर थाने पहुंची है। वहीं मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।






