Lucknow City

दिनदहाड़े घर में घुसा सनकी प्रेमी…युवती का गला रेतकर जान ली, शादी से इंकार पर की वारदात

प्रेमी आलोक लगातार प्रियांशी पर शादी के लिए दबाव बना रहा था। प्रियांशी पढ़ाई पूरी होने की बात कहती रही, उसके पिता का निधन चार साल पहले हो चुका है, घर में मां और दो बहनें ही थीं

एमएम खान

मोहनलालगंज (लखनऊ), 23 नवंबर 2025:

राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में रविवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। धर्मावतखेड़ा गांव में एक युवती की उसके प्रेमी ने घर में घुसकर धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। प्रेमी के हमले के दौरान घर में जगह-जगह खून बिखर गया। जख्मों से तड़प रही युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मां घंटों तक बेटी को सीने से चिपकाए बिलखती रही। हत्या की वारदात से लोगों में आक्रोश देखने को मिला। हालांकि पुलिस ने फरार प्रेमी को दबोचने के लिए टीमें लगा दीं हैं।

WhatsApp Image 2025-11-23 at 4.04.11 PM (1)
Obsessed Lover Kills Girl

धर्मावतखेड़ा गांव में स्व.रमेश रावत का परिवार रहता है। उसकी 19 वर्षीय बेटी प्रियांशी रावत काशीश्वर इंटर कॉलेज में इंटर की छात्रा थी। कुछ ही दिनों में उसकी शादी बीबीडी थाना क्षेत्र के लोनापुर निवासी आलोक रावत नाम के युवक से तय होनी थी, लेकिन दोनों के बीच इधर कुछ समय से अक्सर विवाद होने लगे थे। आलोक शादी पर अड़ा था तो प्रियांशी पढ़ाई पूरी होने की बात कह रही थी। उसने शादी से इनकार नहीं किया। बात यहीं आकर रुक गई कि शादी जल्द करेंगे।

सनकी मिजाज के प्रेमी आलोक इस असमंजस की स्थिति से उबरने के लिए अक्सर झगड़ा करने लगता।
रविवार की दोपहर लगभग 12 बजे आरोपी आलोक बाइक से घर पहुंचा। उस समय प्रियांशी की छोटी बहन नीचे थी और बड़ी बहन ऊपर किचन में। मौका पाकर आरोपी सीधा अंदर घुसा और प्रियांशी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसका गला रेत दिया।घायल प्रियांशी खुद को बचाने के लिए कुछ दूरी तक भागी, लेकिन दरवाजे के पास ही गिर पड़ी और वहीं उसकी मौत हो गई।

WhatsApp Image 2025-11-23 at 4.04.11 PM
Lover Kills Girl

फिलहाल परिवार का कहना है कि पहले भी आलोक और प्रियांशी के बीच झगड़े और मारपीट की घटनाएं हो चुकी थीं, जिसके चलते परिजनों ने शादी से इनकार कर दिया था। इसी बात को लेकर आरोपी लगातार प्रियांशी पर दबाव बना रहा था। प्रियांशी के पिता का निधन चार साल पहले हो चुका है, घर में मां और दो बहनें ही थीं। हत्या की खबर के बाद पूरे गांव में तनाव फैल गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। घटना के बाद एडीसीपी दक्षिणी और एसीपी मोहनलालगंज के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने आलोक की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगाई हैं और संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। प्रियांशी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच तेज कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button