
लखनऊ, 4 अक्टूबर 2025:
यूपी सरकार ने महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर 7 अक्तूबर को प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इस संबंध में शनिवार को शासनादेश भी जारी कर दिया गया।
मालूम हो कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक सप्ताह पहले श्रावस्ती जिले में इस अवकाश की घोषणा की थी। महर्षि वाल्मीकि जयंती को राज्य स्तर पर विशेष महत्व देने के उद्देश्य से इस दिन को सरकारी अवकाश के रूप में पुनः बहाल किया गया है।
वाल्मीकि समाज से जुड़े संगठन लंबे समय से इस दिन को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग कर रहे थे। एक संगठन के पदाधिकारियों ने सरकार को ज्ञापन सौंपकर परंपरा को फिर से शुरू करने का आग्रह किया था।
वाल्मीकि समाज के लोगों के अनुसार पहले इस दिन सरकारी अवकाश हुआ करता था, लेकिन बाद में इसे रद्द कर दिया गया था। अब 2025 से यह परंपरा फिर से शुरू की जा रही है, जिससे समाज में हर्ष की लहर है।