
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 25 अगस्त 2025 :
यूपी के गोरखपुर जिले में अफसरों की मनमानी रुक नहीं रही है। समाधान दिवस में न पहुंचने वाले 39 अफसरों को नोटिस जारी होने के बाद अब सीएम की समीक्षा बैठक का भी वही हाल दिखा। यहां पांच अफसरों ने रविवार (संडे) को सीएम की बैठक से पल्ला झाड़ लिया। इससे नाराज कमिश्नर ने इनका एक दिन का वेतन रोक दिया और कार्रवाई के लिए शासन को भी पत्र भेजा है।
दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के अंतिम दिन रविवार की शाम एनेक्सी भवन में विकास परियोजनाओं की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई थी। इस बैठक में सीएम ने विकास योजनाओं के साथ कई अहम मुद्दों पर दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मेडिकल क्षेत्र में किसी माफिया को न पनपने देने की बात भी कही थी। हैरत की बात ये है कि इस बैठक में बीआरडी मेडिकल कालेज के प्राचार्य ही मौजूद नहीं थे।
फिलहाल बैठक से बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य समेत सीएंडडीएस यूनिट 14, 19 और 42 (तीनों यूनिट) के परियोजना प्रबंधक, उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ (यूपीआरएनएसएस)- प्रथम के अधिशासी अभियंता भी गायब रहे। इनके खिलाफ मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने कड़ा एक्शन लिया है।
मंडलायुक्त ने इन अनुपस्थित अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश जारी किया है। साथ ही इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजा है। बता दें कि अभी कुछ दिन पूर्व ही डीएम ने जनसुनवाई के लिए आयोजित समाधान दिवस से गायब रहने वाले 39 अफसरों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।






