
भोजपुर,18 नवंबर 2024
आरा में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक मां ने कथित तौर पर अपने ढाई महीने के बेटे को गुस्से में आकर जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक बच्चा दिल्ली के पंजाबी बाग जिला के नागलोई थाना क्षेत्र के निहाल विहार निवासी रविनेश कुमार का बेटा था। रविनेश अपनी पत्नी जूही देवी और अपने दोनों बच्चों के साथ ट्रेन से अपने ससुराल कोईलवर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव आ रहे थे। रविनेश ने बताया कि पिछले पंद्रह दिनों से उसकी पत्नी की दिमागी हालत ठीक नहीं है और वह अक्सर झगड़ा करती है।
ट्रेन में ही दोनों के बीच घरेलू विवाद को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। रविनेश का आरोप है कि उसकी पत्नी ने उसके साथ मारपीट की और उसे काट भी लिया। आरा स्टेशन पहुंचने पर प्लेटफार्म नंबर एक पर उतरते ही दोनों में फिर से झगड़ा शुरू हो गया। रविनेश का कहना है कि इसी दौरान उसकी पत्नी ने गुस्से में आकर उनके ढाई महीने के बेटे को गोद से उठाकर प्लेटफार्म पर पटक दिया।
बच्चे की हालत गंभीर देखकर रविनेश और उनकी पत्नी उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल के SNCU लेकर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अस्पताल पहुंचने के बाद भी दोनों के बीच झगड़ा जारी रहा। इसी दौरान जूही ने एक बार फिर बच्चे को जमीन पर पटक दिया। वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करके बच्चे को जूही से छुड़ाया और तुरंत SNCU में भर्ती कराया। जांच के बाद डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद रविनेश ने अपनी पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है।
वहीं दूसरी ओर जूही ने बच्चे को जमीन पर पटकने की बात से इनकार किया है। उसका कहना है कि उसका पैर फिसल गया था, जिसकी वजह से बच्चा गिर गया और उसे चोट आई। आरा शहर के वार्ड नंबर आठ के वार्ड पार्षद सम्राट सक्सेना ने बताया कि उन्होंने दोनों पति-पत्नी को लगभग आधे घंटे तक झगड़ते देखा था। सक्सेना ने बताया कि झगड़े के दौरान ही महिला ने अपने ढाई महीने के बेटे को गोद से उठाकर जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।