Uttar Pradesh

सिल्ट न हटने की शिकायत पर डीएम, नगर आयुक्त के खिलाफ भेज दी रिपोर्ट…दरोगा सस्पेंड

मयंक चावला

आगरा, 23 अगस्त 2025 :

यूपी के आगरा जिले में एक ट्रस्ट ने बोदला-बिचपुरी मार्ग पर किनारे पड़ी सिल्ट और मलबे की समस्या पर डीएम नगर आयुक्त व सीडीओ को आरोपी बनाते हुए कोर्ट में वाद दायर किया। कोर्ट ने रिपोर्ट मांगी तो जगदीशपुरा थाने के दरोगा ने रिपोर्ट भेज दी। इसका खुलासा हुआ तो दरोगा को निलंबित कर दिया गया।

दरअसल ये शिकायत सत्यमेव जयते ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकेश जैन ने सीजेएम कोर्ट में की थी। उन्होंने प्रार्थना पत्र में कहा कि बोदला-बिचपुरी मार्ग पर काफी समय से सिल्ट और मलबा पड़ा है। इस वजह से रास्ता अवरुद्ध है। अधिकारियों से शिकायत के बाद भी निस्तारण नहीं हुआ। सत्यमेव जयते ट्रस्ट के अध्यक्ष ने दायर किये गए वाद में सीडीओ प्रतिभा सिंह, डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी और नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल व अन्य अधिकारियों को आरोपी बनाया।

अदालत ने प्रार्थनापत्र स्वीकार करते हुए थाना जगदीशपुरा से आख्या मांगी। थाने में तैनात दरोगा देवी शरण सिंह ने अदालत में अपनी रिपोर्ट भेज दी। इसमें कहा कि उन्होंने आरोपों की जांच की। जांच में पुष्टि हुई है कि बोदला से बिचपुरी तक जाने वाली सड़क पर मलबा, कीचड़ और सिल्ट जमा है। आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
इस पूरे मामले में जिले के आला अफसरों को इस रिपोर्ट की भनक तक नहीं लग सकी। अब जब मामले का खुलासा हुआ तो अफसर सकते में आ गए। आनन फानन दरोगा देवीशरण को निलंबित कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button