लखनऊ, 31 मार्च 2025:
यूपी में गाय को लेकर दिये गए बयान के बाद सपा मुखिया पर हमले जारी है। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद की कड़ी प्रतिक्रिया के बाद अब भाजपा सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा है कि गाय के गोबर में दुर्गन्ध ढूंढना अखिलेश यादव के मानसिक दिवालियेपन का लक्षण है। वो अपने पुरखों को लज्जित कर रहे हैं।
वैज्ञानिक दृष्टि से भी गाय में भरीं विशेषताएं
यूपी सरकार के मंत्री नंदी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट में कहा है कि दुनिया भर में रहने वाले सनातनी गौमाता की पूजा मां के रूप में करते हैं! शास्त्रों के अनुसार गाय में 33 कोटि देवी-देवताओं का निवास है! गौमाता के गोबर से बने गौरी-गणेश के बिना हर धार्मिक अनुष्ठान अधूरा है। वैज्ञानिक दृष्टि से भी गाय की औषधीय एवं गुणकारी विशेषताएं प्रमाणित हो चुकी हैं। गाय के गोबर से बने इको फ्रेंडली दीपक और अन्य उत्पादों की वैश्विक मांग है।
वोट बैंक को खुश करने के चक्कर में कुल को कलंकित कर रहे
गाय के गोबर में दुर्गंध खोजना उनके मानसिक दिवालियेपन का लक्षण है। उनकी बुद्धि कुन्द तो पहले से ही थी लेकिन तुष्टिकरण के दिमागी बुखार ने उसे शून्य कर दिया है। जिस व्यक्ति को गाय के गोबर से दुर्गन्ध आती हो वह सच्चा यदुवंशी हो ही नहीं सकता। वोटबैंक को खुश करने के चक्कर में अखिलेश यादव अपने कुल को कलंकित और पुरखों को लज्जित कर रहे हैं।
