National

सरकार बनने पर अफसरशाही को पैरों तले कुचल देंगे: RJD विधायक मुन्ना यादव

मुजफ्फरपुर, 11 अगस्त 2025

बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच आरजेडी विधायक मुन्ना यादव एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। मीनापुर में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को सीधी धमकी देते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर अफसरशाही को पैरों तले कुचल दिया जाएगा।

कुशवाहा सम्मान समारोह में बोलते हुए मुन्ना यादव ने आरोप लगाया कि बिहार को एक तरफ अपराधी और दूसरी तरफ अधिकारी लूट रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन जनप्रतिनिधियों की बात सुनने को तैयार नहीं और दलाली प्रथा चरम पर है, जिसे खत्म किया जाएगा। विधायक ने यह भी दावा किया कि मीनापुर में भाईचारा बनाए रखने के लिए वे किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं।

यादव ने कहा कि कुशवाहा समाज को सबसे ज्यादा सम्मान राजद ने दिया है और लोकतंत्र पर मंडरा रहे खतरे को दूर करने के लिए जनता को जागरूक रहना होगा। उन्होंने मतदाता सूची से नाम काटने के मामले पर नाराज़गी जताते हुए लोगों से अपनी वोटर लिस्ट चेक करने की अपील की।

यह पहली बार नहीं है जब मुन्ना यादव के बयान विवाद में आए हैं। इससे पहले भी उन्होंने सवर्ण समुदाय के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद आलोचनाओं के चलते उन्हें सफाई देनी पड़ी थी। उन्होंने कहा था कि उनका बयान तोड़-मरोड़कर पेश किया गया और किसी जाति को ठेस पहुँचाने का इरादा नहीं था।

विधानसभा चुनाव से पहले उनका यह ताज़ा बयान राजनीतिक माहौल को और गरमा सकता है, क्योंकि विपक्ष पहले से ही सरकार और प्रशासन पर हमलावर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button