Entertainment

एकतरफा प्यार… क्राइम और फेंटेसी, इस हफ्ते ओटीटी पर मिलेगा हर जॉनर का फुल एंटरटेनमेंट

इस हफ्ते ओटीटी पर रोमांस, एक्शन, क्राइम और फैंटेसी से भरपूर कंटेंट की भरमार है। ‘एक दीवाने की दीवानियत’ से लेकर ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ के फाइनल तक, दर्शकों को हर जॉनर में दमदार मनोरंजन मिलने वाला है

मनोरंजन डेस्क, 26 दिसंबर 2025:

इस साल के आखिरी हफ्ते में ओटीटी दर्शकों के लिए मनोरंजन का पिटारा खुल गया है। एक तरफ जहां हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की दर्दभरी प्रेम कहानी ‘एक दीवाने की दीवानियत’ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे रही है, वहीं दुनियाभर में तहलका मचाने वाली सीरीज ‘स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 वॉल्यूम 2’ के साथ इस कहानी का फाइनल चैप्टर भी रिलीज हो रहा है। इसके अलावा बाहुबली की महागाथा, कीर्ति सुरेश की क्राइम कॉमेडी और पारिवारिक ड्रामा भी दर्शकों को बांधे रखने के लिए तैयार हैं।

एकतरफा प्यार का जुनून और दर्दनाक अंजाम

आज ZEE5 पर रिलीज हो रही ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने पहले ही सिनेमाघरों में युवा दर्शकों का ध्यान खींचा था। मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक ताकतवर युवा नेता विक्रमादित्य भोंसले की कहानी है, जो फिल्म स्टार अदा रंधावा से एकतरफा प्यार करने लगता है। प्यार में ठुकराए जाने के बाद यह भावना जुनून में बदल जाती है और अहंकार के साथ टकराव लेती है। कहानी धीरे-धीरे एक ऐसे मोड़ पर पहुंचती है, जहां प्यार और बदले की आग एक दर्दनाक क्लाइमेक्स में तब्दील हो जाती है।

WhatsApp Image 2025-12-26 at 1.43.28 PM

बाहुबली की महागाथा फिर लौटेगी स्क्रीन पर

25 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी ‘बाहुबली द एपिक’ में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और राम्या कृष्णन की दोनों सुपरहिट फिल्मों को जोड़ा गया है। निर्देशक एसएस राजामौली ने इसे सिनेमाघरों में दोबारा उतारा था, जहां इसने दुनियाभर में 51 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया। करीब 3 घंटे 48 मिनट लंबी इस फिल्म में दर्शक एक बार फिर माहिष्मती साम्राज्य की भव्य कहानी को एक साथ देख सकेंगे।

WhatsApp Image 2025-12-26 at 1.43.29 PM

एक्शन, क्राइम और मिडिल क्लास की उलझनें

नेटफ्लिक्स पर 25 दिसंबर को ही रिलीज हो चुकी तेलुगू फिल्म ‘आंध्र किंग तालुका’ एक्शन और कॉमेडी का मेल है। राम पोथिनेनी, उपेंद्र और भाग्यश्री बोरसे स्टारर इस फिल्म में एक आम फैन अपने सुपरस्टार आइडल के करियर को बचाने के लिए बड़ी कुर्बानी देता है। वहीं तमिल क्राइम कॉमेडी ‘रिवॉल्वर रीटा’ में कीर्ति सुरेश एक आम महिला के किरदार में हैं, जिसकी जिंदगी एक गैंगस्टर की मौत के बाद पूरी तरह पलट जाती है। इसके साथ ZEE5 पर 24 दिसंबर को रिलीज ‘मिडिल क्लास’ फिल्म एक साधारण परिवार की कहानी दिखाती है, जहां एक अनजान एक करोड़ रुपये का चेक उनकी जिंदगी में उम्मीद और परेशानी दोनों लेकर आता है।

WhatsApp Image 2025-12-26 at 1.43.29 PM (1)

स्ट्रेंजर थिंग्स का फाइनल और हॉलीवुड की बड़ी पेशकश

आज नेटफ्लिक्स पर ‘स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 वॉल्यूम 2’ के साथ इस लोकप्रिय सीरीज का अंत होने जा रहा है। हॉकिन्स शहर अब तक के सबसे खतरनाक दौर से गुजर रहा है। अपसाइड डाउन, वेकना और इलेवन की कहानी अपने अंतिम रहस्यों से पर्दा उठाने वाली है। इसके अलावा दर्शकों के लिए हॉलीवुड फिल्म ‘नॉबडी 2’, इटैलियन फैंटेसी सीरीज ‘सिसिली एक्सप्रेस’, कोरियन सीरीज ‘कैशेरो’ और केट विंसलेट की पारिवारिक ड्रामा फिल्म ‘गुडबाय जून’ भी इसी हफ्ते ओटीटी पर स्ट्रीम होंगी।

stra

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button