अनमोल शर्मा
मेरठ, 20 जनवरी 2025 :
यूपी की मेरठ जिले की पुलिस ने अवैध असलहों के ऑनलाइन कारोबार का भंडाफोड़ किया है।
तोपचीवाड़ा इलाके के खाली मकान में दस तैयार और 12 अधबने तमंचे, हथियार बनाने के उपकरण, और अन्य सामग्री बरामद की गई। पुलिस टीम ने मौके से दो अपराधियों, शौकीन और इकबाल को गिरफ्तार किया है।

खाली मकान में बनाई फैक्ट्री, कई असलहे मिले
एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि यह फैक्ट्री तोपचीवाड़ा महल के एक सुनसान मकान में संचालित की जा रही थी। कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने यहां से हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाले ग्राइंडर, कटर, ड्रिल मशीन और लोहे की पत्तियां भी बरामद की हैं। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह समय-समय पर अपना ठिकाना बदलता रहता था, ताकि पकड़ में न आए।
आरोपियों का नेटवर्क खंगाल रही पुलिस
पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वो किस तरह सोशल मीडिया का प्रयोग अवैध असलहों के कारोबार के लिए करते थे।
ये दोनों व्हाट्सएप के जरिए अवैध हथियारों की डीलिंग करते थे। अपराधी ग्राहकों को व्हाट्सएप पर हथियारों की तस्वीरें भेजते थे और ऑर्डर लेते थे। डील पूरी होने के बाद, ये हथियार झोले और खाने के टिफिन में छिपाकर ग्राहक तक पहुंचाते थे। तमंचों की कीमत 3 से 5 हजार रुपये तय होती थी। आरोपियों से पूछताछ कर उनके नेटवर्क और अन्य साथियों की तलाश कर रही है।
बाइट – एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह