
रामपुर,17 दिसंबर 2024
रामपुर जिले की अदालत ने 27 साल पुराने छेड़खानी और मारपीट मामले में इंस्पेक्टर समेत 9 लोगों की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं। मामला 1998 का है, जब गंज थाना क्षेत्र में एक महिला ने पुलिसकर्मियों पर घर में घुसकर मारपीट और छेड़खानी का आरोप लगाया था। महिला ने कोर्ट में परिवाद दायर कर तत्कालीन थाना प्रभारी वीके त्यागी समेत 9 लोगों के खिलाफ शिकायत की थी। हालांकि, ज्यादातर आरोपियों ने जमानत ले ली थी, लेकिन पुलिसकर्मी सुनवाई में गैर-हाजिर चल रहे थे।
अदालत ने 2015 और 2023 में भी गैर-जमानती वारंट और कुर्की आदेश जारी किए थे, लेकिन आरोपी पेश नहीं हुए। अब अदालत ने एसपी को निर्देश दिया है कि सभी आरोपियों को 20 दिसंबर तक अदालत में पेश करें। कोर्ट ने मामले को बेहद पुराना बताते हुए कहा कि आरोपियों की अनुपस्थिति से सुनवाई में देरी हो रही है।