मनोरंजन डेस्क, 14 नवंबर 2025 :
इस वीकएंड ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर इतनी नई फिल्में और सीरीज आ रही हैं कि आपकी वॉचलिस्ट खुद ही भर जाएगी। क्राइम, कॉमेडी, थ्रिलर, रोमांस, एनीमेशन… हर तरह का कंटेंट तैयार है। अगर आप सोच रहे हैं कि इस बार क्या खास है, तो पूरी लिस्ट देख लीजिए।
दिल्ली क्राइम सीजन 3
नेटफ्लिक्स पर चर्चित सीरीज दिल्ली क्राइम का तीसरा सीजन 13 नवंबर को आ चुका है। क्राइम और सस्पेंस पसंद करने वालों के लिए ये परफेक्ट चॉइस है।
ड्यूड
तमिल रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ड्यूड भी 14 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर आ रही है। प्रदीप रंगनाथन की यह फिल्म थिएटर में अच्छी चली थी और अब ओटीटी पर भी दर्शकों को खूब पसंद आ सकती है।
इन योर ड्रीम्स
बाल दिवस पर परिवार के साथ देखने लायक एक प्यारी फिल्म इन योर ड्रीम्स भी लिस्ट में है। यह 14 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी। कहानी इलियट और उसकी बहन स्टीवी के एडवेंचर की है। इसमें एनीमेशन, कॉमेडी और फैंटेसी का मजेदार मिश्रण है।
जॉली एलएलबी 3
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जॉली एलएलबी फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म थिएटर्स के बाद अब ओटीटी पर भी आ रही है। इसे आप 14 नवंबर से नेटफ्लिक्स और जियो हॉटस्टार पर देख पाएंगे। अदालत, बहस और कॉमेडी का ये तड़का देखने वाले को खूब बांधे रखेगा।
अविहितम
मलयालम फिल्म अविहितम 14 नवंबर को जियोहॉटस्टार पर रिलीज हो रही है। इसकी कहानी उत्तर केरल के एक गांव में शुरू होती है जहां दोस्तों का एक ग्रुप ट्रिप पर निकलता है। रास्ते में जो घटना होती है, वह उनकी पूरी जिंदगी बदल देती है। गांव का रहस्य, इमोशन और सस्पेंस इसका मुख्य आकर्षण है।
जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ
जियो हॉटस्टार पर 14 नवंबर से दिखाई जाएगी हॉलीवुड फिल्म जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ। डायनासोर की दुनिया में एक बार फिर बड़ा खतरा लौट आया है। एक फार्मा कंपनी डायनासोर डीएनए से इलाज खोजने निकलती है, लेकिन एक रहस्यमयी द्वीप पर उन्हें असली डर सामने से मिलता है। इसमें साइंस, एक्शन और रोमांच सबकुछ है।
दशावतार
जी5 पर 14 नवंबर को दस्तक दे रही है दशावतार। यह एक वृद्ध लोककला कलाकार बाबूली मेस्ट्री की कहानी है जो अपनी परंपरा को बचाने की जंग लड़ रहा है। समाज और आधुनिक दौर के बीच की खींचतान इस फिल्म को बेहद भावनात्मक बनाती है।
इंस्पेक्शन बंगला
जी5 पर 14 नवंबर को रिलीज हो रही यह थ्रिलर सीरीज केरल की पहली पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेशन स्टोरी मानी जा रही है। सब इंस्पेक्टर शबरीश वर्मा अपना थाना एक पुराने बंगले में शिफ्ट करता है और वहां अजीब घटनाओं की शुरुआत हो जाती है। हॉरर और कॉमेडी का यह तड़का दर्शकों को खूब एंटरटेन करेगा।
तैयार है ओटीटी पर इस वीकेंड नई रिलीज़ की धमाकेदार लाइनअप
इस वीकएंड ओटीटी पर आने वाला कंटेंट इतना बड़ा और अलग-अलग स्वाद वाला है कि हर तरह के दर्शकों के लिए कुछ न कुछ जरूर मिल जाएगा। चाहे आपको सस्पेंस चाहिए, कॉमेडी, रोमांस, हॉरर या फैमिली फिल्म… हर जॉनर की नई रिलीज़ आपकी स्क्रीन पर दस्तक देने को तैयार है। अब बस पॉपकॉर्न पकड़िए, अपनी वॉचलिस्ट सेट कीजिए और इस एंटरटेनमेंट भरे वीकएंड को आराम से इंजॉय कीजिए।






