एमएम खान
मोहनलालगंज (लखनऊ), 28 दिसंबर 2025:
राजधानी लखनऊ स्थित निगोहां कस्बे के पास एक खाली मैदान में अचानक बड़ी संख्या में बाहरी लोगों के टेंट लगाकर रहने की खबर से ग्रामीणों में हलचल मच गई। गांव के बाहर ठहरे अनजान लोगों की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने नाम पता वैरिफाई करने के बाद सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए घर वापसी का फरमान सुना दिया।
निगोहां कस्बे के बाहर खुले मैदान में ठहरे लोगों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे देवरिया जिले के रहने वाले हैं और गांव-गांव घूमकर खेलकूद और सर्कस जैसे छोटे कार्यक्रम दिखाकर अपना और अपने परिवार का पेट पालते हैं। टेंट में रह रहे लोगों का कहना था कि उनके पास स्थायी ठिकाना नहीं है। ऐसे में खुले मैदान में रुकना उनकी मजबूरी होती है।

पुलिस ने मौके पर मौजूद सभी लोगों के पहचान पत्रों की बारीकी से जांच की और उनके बताए गए पते का सत्यापन किया। जांच के दौरान कोई संदिग्ध गतिविधि सामने नहीं आई। टेंट में रह रहे लोगों ने भी पुलिस को बताया कि वे कुछ दिन रुककर आगे निकलने की योजना बना रहे थे।
फिलहाल गांव के बाहर बिना किसी पूर्व सूचना के ठहरने को लेकर पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उन्हें वहां रुकने की अनुमति नहीं दी। पुलिस ने उन्हें अपने गृह जनपद लौटने और आगे से किसी स्थान पर ठहरने से पहले स्थानीय पुलिस को सूचना देने की हिदायत दी।
देर रात तक चली पुलिस की जांच के बाद रविवार सुबह सभी लोग बिना कोई विवाद अपना टेंट और सामान समेटकर निगोहां से चले गए। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि बाहरी लोगों की मौजूदगी से चोरी जैसी घटनाओं की आशंका भी मन में आने लगी थी।






