Uttar Pradesh

पहलगाम घटना: मेरठ बंद रहा…रैली में दिखा जनाक्रोश, आगरा में निकाला कैंडिल मार्च

अनमोल शर्मा/मयंक चावला

मेरठ/आगरा, 26 अप्रैल 2025:

यूपी के जिलों में पहलगाम में हुई आतंकी घटना का विरोध जारी है। लोग पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर सड़क पर उतर रहे हैं। इसी सिलसिले में शनिवार को मेरठ में बाजार,स्कूल हॉस्पिटल बंद कर जनाक्रोश रैली निकाली गई। इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे गूंजते रहे। इससे पूर्व आगरा जिले में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने कैंडिल मार्च निकाला और अपना गुस्सा जाहिर किया।

स्कूल, हॉस्पिटल, पेट्रोल पंप संग बंद रहे बाजार

शनिवार को मेरठ में पहलगाम आतंकी घटना को लेकर हर तरफ आक्रोश दिखाई दिया। शहर के बाजार, स्कूल,अस्पताल और पेट्रोल पंप पर ताले लटके दिखे। सभी लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ जनाक्रोश रैली में हिस्सेदारी दर्ज कराई। कई किलोमीटर लंबी रैली में पूरे रास्ते ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे गूंजते रहे। बुढ़ाना गेट से शुरू हुई रैली शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए कमिश्नरी चौराहे पर पहुंची, जहां प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया। रैली में व्यापारिक संगठनों, डॉक्टरों, सामाजिक संस्थाओं, राजनीतिक दलों और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

बंद को कई संगठनों ने समर्थन दिया

पूर्व बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा, आतंकवाद को अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पाकिस्तान को सालों से समझाया जा रहा है, लेकिन अब बातों का नहीं, एक्शन का समय है। अगर ऐसे ही हालात रहे तो पाकिस्तान और ज्यादा टुकड़ों में बंट सकता है। कई संगठनों का समर्थन मिलने से बंद का व्यापक असर दिखाई दिया। शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। पूरे आयोजन के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की गई थी।

आगरा में मुस्लिम युवाओं ने दी श्रद्धांजलि

आगरा: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेतृत्व में संजय प्लस शहीद स्मारक से कैंडिल मार्च निकाला गया। मुस्लिम युवाओं ने हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के सुभाष मंडल अध्यक्ष अरशद के नेतृत्व में मुस्लिम युवा हाथों में मोमबत्तियां लिए थे और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते चल रहे थे। मंडल अध्यक्ष ने कहा कि यह हमला न सिर्फ निर्दोष लोगों पर हमला है, बल्कि पूरे देश की आत्मा पर प्रहार है। सरकार को इसका मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। मुस्लिम समाज आतंक के खिलाफ है और शहीदों को सलाम करता है। भाजपा नेता इमरान ने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और ऐसे हमलों के खिलाफ सभी भारतीयों को एकजुट होकर खड़ा होना होगा कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button