CrimeUttar Pradesh

दर्दनाक : सो रहे मजदूरों पर दौड़ा दी जेसीबी, दबकर किशोर की मौत

बाराबंकी, 14 नवंबर 2024:

यूपी की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले में ईंट भट्टा के मैदान में सो रहे श्रमिक परिवार पर एक बेकाबू जेसीबी दौड़ा दी गई। रोंगटे खड़े कर देने वाली इस घटना में एक किशोर की जान चली गई।

यह घटना बाराबंकी के असंद्रा क्षेत्र में हुई। बुधवार की भोर में ईंट भट्टा के मैदान में एक श्रमिक परिवार के सदस्य सोए थे। इस बीच उनके ऊपर से एक जेसीबी धड़धड़ाती हुई गुजर गई। सोते हुए परिवार पर जेसीबी चढ़ने से राममगन (14) पुत्र प्रताप गौतम की मौके पर मौत हो गई। इसके बाद ईंट भट्ठे के मजदूरों में हड़कंप मच गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। मृतक के रिश्तेदारों के मुताबिक असंद्रा क्षेत्र में देवीगंज चौराहा पर स्थित भैरवनाथ ब्रिक फील्ड पर काम करने के लिए मजदूर परिवार संग बाहर से आए थे। रात में मैदान में सो रहे थे। सोते समय उन पर जेसीबी चढ़ गई। इस हादसे में जान गंवाने वाला राममगन सीतापुर जिले के सकरन क्षेत्र के दम्मल बेलवा का रहने वाला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button