नई दिल्ली, 19 अक्टूबर 2024
आने वाले साल 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन फरवरी में पाकिस्तान में होना है। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई को एक प्रपोजल दिया है।
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना है, लेकिन टीम इंडिया के अभी पाकिस्तान जाने पर पिक्चर साफ नहीं हुई है। बीसीसीआई ने कहा है कि जब तक भारत सरकार की ओर से पाकिस्तान जाने की परमिशन नहीं मिल जाती, तब तक टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर कुछ नहीं कह सकती है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रखा प्रपोजल
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि टीम इंडिया अपना हर मैच खेलकर भारत लौट सकती है। इस प्रपोजल में कहा गया है कि अगर इंडिया टीम सुरक्षा को लेकर पाकिस्तान में नहीं रहना चाहती और वह हर मैच के बाद अपने देश लौट सकती है, इसके लिए बोर्ड उनकी मदद करेगा। चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को दी गई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी का पॉसिबल शेडयूल रिलीज किया था। इसमें 19 फरवरी 2025 से लेकर 9 मार्च तक की तारीख रखी गई है। इस टूर्नामेंट का आयोजन तीन जगहों पर किया जाएगा।
इस ड्राफ्ट के मुताबिक भारत को ग्रुप A में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है। ग्रुप B में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान हैं।
ये है इंडिया के मैच का शेड्यूल
भारत के तीन मैच 20 फरवरी (बनाम बांग्लादेश), 23 फरवरी (बनाम पाकिस्तान) और 2 मार्च (बनाम न्यूजीलैंड) के लिए निर्धारित हैं। हाल ही में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट के चेयरमैन ने एक बयान जारी कर कहा था कि भारत के बिना चैंपियंस ट्रॉफी का कोई विकल्प ही नहीं है। उन्होंने जय शाह से अपील की है कि वह इसके लिए कोई रास्ता निकालें
2008 के बाद से नहीं हुआ कोई दौरा
बता दें कि टीम इंडिया ने साल 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरान नहीं किया है। दरअसल, साल 2008 में मुंबई पर आतंकी हमला किया गया था, जिसके बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से मना कर दिया था।
सरकार की मंजूरी जरूरी
गौरतलब हो कि बीसीसीआई ने अपना रुख साफ कर दिया है कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान दौरा करेगा या नहीं, इसकी मंजूरी सरकार पर निर्भर करती है। मालूम हो कि अगर भारत, पाकिस्तान नहीं जाता है तो टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित होने की संभावना है। हालांकि, पीसीबी किसी भी तरह से भारत के सभी मैचों का आयोजन पाकिस्तान में ही कराना चाहता है और इसके लिए बीसीसीआई को नया प्रस्ताव भेजा है।