Uttar Pradesh

गाजी के सिपहसालारों की कब्रगाह पांचोपीरन के मेले पर रोक की मांग उठी, प्रदर्शन

सुल्तानपुर, 30 मार्च 2025:

यूपी के सुल्तानपुर जिले में हिंदूवादी संगठनों ने सालार मसूद गाजी के सिपहसालारों की कब्रगाह पांचोपीरन पर लगने वाले मेले पर एतराज जताया है। इसे हिंदू समाज का अपमान ठहराते हुए नारेबाजी की और एलान किया कि रोक न लगने पर सड़क पर उतरेंगे।

हिंदूवादी संगठन सड़क पर उतरे, कहा-आयोजन हिंदू समाज का अपमान

सुल्तानपुर शहर में गोमती के दक्षिणी तट पर पांचोपीरन दरगाह स्थित है। इसके बारे में कहा जाता है कि यहां आक्रांता महमूद गजनवी के भांजे सैय्यद सालार मसूद गाजी के सिपहसालारों की कब्रें बनीं हैं। यहां हर साल उर्स व सावनी मेला लगता है। इसी मेले के आयोजन पर विरोध जताते हुए गौरक्षा वाहिनी प्रमुख सर्वेश सिंह की अगुवाई में विश्व हिंदू महासंघ व विहिप आदि संगठनों ने प्रदर्शन किया। संगठनों का कहना है कि पांचोपीरन दरगाह में लगने वाला मेला हिंदुओं के अपमान का प्रतीक है। अगर इसे रोकने का आदेश नहीं दिया गया तो हिंदूवादी संगठन सड़कों पर उतरेंगे। संगठन ने इस मामले को लेकर एक ज्ञापन भी सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button