
अनमोल शर्मा
मेरठ, 25 जुलाई 2025:
यूपी की मेरठ जिले में पहचान छिपाकर मंदिर में पंडिताई कर रहे एक मुस्लिम युवक कासिम को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इस मामले में हिंदूवादी संगठन ने शुक्रवार को दादरी गांव स्थित शिवालय का शुद्धिकरण किया और कासिम पर रासुका लगाने की मांग रखी।
बता दें कि बिहार के सीतामढ़ी निवासी एक मौलवी का बेटा कासिम मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र के दादरी गांव स्थित शिव मंदिर में एक साल से पंडित बनकर रह रहा था। वो अपना नाम कृष्ण कुमार बताता था। कुछ दिनों से मंदिर में आने वाला चढ़ावा गायब होने लगा। लोगों को इसी पंडित पर शक हुआ और पुलिस को सूचना दे दी गई। पुलिस ने पूछताछ में खुलासा होने पर केस दर्ज कर जेल भेज दिया था।
इसी मामले में आज शुक्रवार को अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन के सचिन सिरोही के नेतृत्व में तमाम लोग दादरी स्थित शिव मंदिर पहुंचे। यहां पुजारी के साथ मंदिर को गंगाजल से धोया गया। दूध से भगवान शिव का अभिषेक कर शुद्धिकरण अनुष्ठान किया। सचिन सिरोही ने कहा कि मंदिर हाईवे किनारे बना है हजारों कांवड़िए गुजरते हैं वो कोई भी अनहोनी कर सकता था। शक होने पर उससे आधार कार्ड मांगा गया तो वो नहीं दिखा सका। कासिम पर रासुका लगाई जाए। यहां उससे बड़ी गाड़ियों पर सवार होकर संदिग्ध लोग मिलने आते थे। इसकी गहन जांच कराई जाए। ये किसी साजिश का हिस्सा हो सकता है।






