NationalUttar Pradesh

सुलतानपुर में रहस्यमयी ‘बैटमैन’ पोस्टर से दहशत, पुलिस जांच में जुटी

सुलतानपुर, 26 फरवरी 2025:

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में रहस्यमयी पोस्टरों ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है। शहर के कई इलाकों में रात के अंधेरे में ‘बैटमैन’ नाम से अज्ञात लोगों ने अंग्रेजी में भावुक माफीनामा लिखे पोस्टर चिपका दिए। इन पोस्टरों में लिखा था—

“I’m Sorry to The one Who Always Laugh and Smile, I Never Meant to hurt you, But I Know I Did. For That, I am Truly Sorry, Just Want you to know that I am Really Ashamed and Sorry.”

(हिंदी अनुवाद: “मैं हमेशा हंसने और मुस्कुराने वाले से माफी चाहता हूं। मेरा कभी भी आपको दुख पहुंचाने का इरादा नहीं था, लेकिन मुझे पता है कि मैंने ऐसा किया है। इसके लिए मैं सच में माफी चाहता हूं, बस आपको यह बताना चाहता हूं कि मैं वाकई शर्मिंदा हूं और मुझे खेद है।”)

इन पोस्टरों को देखकर स्थानीय लोग सहम गए हैं। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को शिकायत दी, जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि यह किसी समूह की हरकत हो सकती है, जो इस तरह के पोस्टर लगाकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है। पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जिनमें कुछ युवक पोस्टर चिपकाते नजर आ रहे हैं। उनकी पहचान करने की प्रक्रिया जारी है और जल्द ही पूरी सच्चाई सामने आएगी।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह किसी व्यक्ति का व्यक्तिगत संदेश है या किसी संगठन की सोची-समझी साजिश। लेकिन रात में अज्ञात लोगों द्वारा इस तरह के पोस्टर लगाने से लोग डरे हुए हैं। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button